विश्व बैंक में गरीबी, खाद्य व पोषण सुरक्षा पर बने बोर्ड की अध्यक्षता करने वाले जुएर्गन वोएगेले मानते हैं कि "कृषि को दुनिया की कई सबसे गंभीर विकास समस्याओं के समाधान का हिस्सा बनना चाहिए।" मतलब कृषि को उस समूह का हिस्सा होना चाहिए जिसके ऊपर दुनिया की सर्वाधिक महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान खोजने का दायित्व है। जब कृषि और इसको धारण करने वाले किसानों को इतनी तवज्जो दी जाएगी तब कहीं दुनिया अनवरत काल तक भूख मुक्त रह सकेगी वरना आँसू गैस के गोलों की घुटन से पहले दुनिया भूख से बिलबिला उठेगी।
किसानों के साथ हिंसा भारत के स्वभाव के साथ हिंसा है
- विमर्श
- |
- |
- 29 Mar, 2025

दिल्ली पहुंचने से पहले किसानों को पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डरों पर रोक दिया गया। किसान नेता शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉडर पर बैठे हुए हैं। सरकार इस आंदोलन को कुचलने पर आमादा है, वरना किसानों पर रबड़ की गोलियां नहीं चलाई जातीं और किसान की मौत नहीं होती। लेकिन यह नया नहीं है। लेकिन सवाल है कि हम भारत के लोग इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे। स्तंभकार वंदिता मिश्रा ने किसान आंदोलन के जरिए अपनी बात रखी हैः