अश्विन को लेकर कोहली का रवैया निरंकुशता की मिसाल!
इंग्लैंड दौर पर आर अश्विन जैसे प्रतीभाशाली खिलाड़ी को बार-बार टीम से बाहर क्यों रखा जा रहा है? अभी तक इस दौरे पर रोहित शर्मा, कोहली, पुजारा और रहाणे जैसे सीनियर बल्लेबाज मिलकर भी 1 शतक नहीं जमा पाये हैं, फिर भी वे टीम में बने हैं।