क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी के रिश्ते ख़राब हो गए हैं। क्या बीजेपी-जेडीयू की सरकार का भविष्य अब लंबा नहीं है। यह बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि हालिया कुछ प्रकरणों से पता चलता है कि दोनों दलों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है। ताज़ा मामला नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता पवन वर्मा के बयान का है।
नीतीश के बीजेपी से रिश्ते ख़राब, संघ ने भी टेढ़ी की नज़र
- बिहार
- |
- 22 Jul, 2019
क्या राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) की नज़र बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टेढ़ी हो गई है और बीजेपी से भी उनके रिश्ते ख़राब हो चले हैं।

वर्मा ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि बीजेपी में अगर हिम्मत है तो वह एक बार अकेले चुनाव लड़कर देख ले, उसे चुनाव नतीजों से सब कुछ समझ आ जाएगा। वर्मा ने कहा है कि जेडीयू भी अपनी तैयारी कर लेगी। वर्मा ने बीजेपी के व्यवहार पर असंतोष जताते हुए कहा कि गठबंधन में रहते हुए इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।