दिल्ली का बजट 2023 पेश कर दिया गया है। बजट में बुनियादी ढांचे (इन्फ्रा) और 'स्वच्छ, सुंदर, आधुनिक' दिल्ली पर जोर दिया गया है। 2022-23 के लिए दिल्ली सरकार का बजट आकार 75,800 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले साल यह 69,000 करोड़ रुपये था। इस बार बजट में 8.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन दिल्ली का बजट उतनी बड़ी खबर नहीं बन पाया, जितनी बड़ी यह खबर बनी कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के बजट पर पहले रोक लगा दी। इस वजह से यह बजट पूर्व घोषित तारीख 20 मार्च को पेश नहीं किया जा सका। लेकिन बहुत ही नाटकीय ढंग से मंगलवार शाम को दिल्ली सरकार के बजट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी। दिल्ली के लोग यह पहेली नहीं सुलझा पा रहे हैं कि पहले बजट क्यों रोका, फिर मंजूर क्यों किया।