लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा कमर कस चुकी है। इसको लेकर लगातार पार्टी तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार देर दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई है। यह बैठक गुरुवार रात 11 बजे से शुरु हुई और शुक्रवार सुबह 4 बजे तक यह बैठक चली है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर विचार विमर्श किया गया है।