loader

सवालों के घेरे में उलझ गई है आम आदमी पार्टी

क्या भारत में ऐसा कोई उदाहरण मिलेगा कि किसी सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों को खरीदने के लिए ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ चल रही हो और सत्ताधारी पार्टी अपने विधायकों को बचाने के लिए कोई कोशिश नहीं कर रही हो। झारखंड में तो यूपीए को जमाने भर से छिपाने की कवायद चल रही है। ऐसा ही पहले महाराष्ट्र में देखा गया, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान तक में देखा गया।

मगर, दिल्ली में न विधायकों को छिपाया गया, न रिजॉर्ट या होटल ले जाया गया और न ही राजनीति में कोई हलचल ही दिखाई दी। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी में कोई चिंता भी दिखाई ही नहीं दी। 

क्या कभी आपने ऐसा देखा है कि जिस पार्टी के पास 70 में से 62 विधायक हों, उस पार्टी की तरफ से यह कहा जा रहा हो कि हमारी सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है? क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि न तो किसी विधायक को खरीदने का कोई सबूत मिला है और न ही किसी विधायक के पास कोई नोटों से भरा बैग भेजा गया है। यहां तक कि आसपास तो क्या दूर तक ऐसा कोई बैग बरामद भी नहीं हुआ जिसे उन विधायकों को दिया जाना हो, तो भी यह कहा जाए कि हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है, तो सवाल उठेंगे ही। इन सबके बावजूद कहा जा रहा है कि आप विधायकों को खरीदने के लिए ऑपरेशन लोटस चलाया जा रहा है। 

kejriwal government new excise policy controversy - Satya Hindi
आपने यह भी नहीं देखा होगा कि बिना सबूत के ही रोजाना एक ही आरोप लगाया जाए। उस आरोप को पार्टी के सारे नेता राष्ट्रीय गान के रूप में एक स्वर में गाते दिखाई दें और इस तरह का व्यवहार करें कि वे जो कुछ बोल रहे हैं, सच बोल रहे हैं और सच के सिवा कुछ नहीं बोल रहे। सीबीआई के पास भी पहुंच जाएं कि हमारे पास कोई सबूत नहीं है लेकिन हमारे आरोप की जांच करो।
ताज़ा ख़बरें
सवाल यह है कि अचानक ही आम आदमी पार्टी को ऐसा क्यों लगने लगा कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चलाया जा रहा है जबकि राजनीतिक विश्लेषक यह मानते हैं कि दिल्ली में ऐस कोई गुंजाइश ही नहीं है। विपक्षी बीजेपी के पास इन दिनों कई मुद्दे हैं लेकिन बात सिर्फ शराब नीति की ही जाए तो जो सवाल उठे हैं, उनमें से किसी के भी आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा माकूल जवाब नहीं दिए गए। आखिर कोविड-19 के नाम पर लाइसेंसधारकों को 144 करोड़ रुपए से ज्यादा की छूट कैसे दे दी गई?दिल्ली एयरपोर्ट के ठेकेदार को 30 करोड़ रुपए की धरोहर राशि वापस क्यों कर दी गई? बीयर पर प्रति केस 50 रुपए की आयात छूट कैसे दे दी गई? ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को भी कैसे लाइसेंस जारी कर दिए गए? शराब निर्माताओं को ही रिटेल में शराब की बिक्री का लाइसेंस कैसे जारी कर दिया गया? शराब ठेकेदारों का कमीशन 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कैसे कर दिया गया?
दिल्ली में पुरानी शराब नीति के तहत उस समय चल रही 639 दुकानों को बढ़ाकर 849 ठेके कैसे कर दिए गए? आखिर नॉन कनफर्मिंग इलाकों में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति कैसे दे दी गई जबकि मास्टर प्लान इसकी मंजूरी नहीं देता?
कैसे दिल्ली में शराब की बिक्री तो बढ़ गई लेकिन सरकार की आय कम हो गई? आखिर ड्राई डे की संख्या 21 से घटाकर 3 कैसे कर दी गई? 
दरअसल जब सवालों का जवाब नहीं हो तो फिर उसके जवाब में ऐसा बड़ा मुद्दा होना चाहिए जो सारा ध्यान हटा दे। केजरीवाल एंड पार्टी को लगा कि ऑपरेशन लोटस से बड़ा मुद्दा तो कोई हो ही नहीं सकता। इसलिए शराब नीति को लागू करने में घोटाले के बाद सीबीआई के छापे को ऑपरेशन लोटस से जोड़ दिया जाए। मगर, इसकी स्क्रिप्ट तरीके से नहीं लिखी गई। सच्चाई यह है कि स्क्रिप्ट लिखी ही नहीं गई और रोज सीन बदल गया। इसलिए पहले दिन कहा गया कि मनीष सिसोदिया को खरीदने की कोशिश हुई है और उन्हें सीएम का पद ऑफर किया गया है। यह बात किसी को समझ में नहीं आई। मनीष सिसोदिया तो पहले से ही दिल्ली में सीएम का ही काम देख रहे हैं। डिप्टी सीएम होते हुए उनके पास सभी 18 प्रमुख विभाग हैं। 
केजरीवाल तो नॉन प्लेइंग कैप्टेन हैं और सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद तो सिर्फ सिसोदिया की ही चलती है। अब जो व्यक्ति पहले ही उतना पॉवरफुल हो, उसे बीजेपी अपने यहां लाकर बेड़ियों में जकड़ने का ऑफर कैसे दे सकती है और कोई भी व्यक्ति उसे कैसे स्वीकार कर लेगा।
जब यह मुद्दा नहीं चला तो फिर कहा गया कि आम आदमी पार्टी के चार विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई है। उन चार विधायकों को प्रेस कांफ्रेंस में भी पेश कर दिया गया। प्रेस कांफ्रेंस में जब पूछा गया कि आखिर किसने कोशिश की और उसका क्या सबूत है तो सभी बगले झांकने लगे। बाद में 20-20 करोड़ रुपए के ऑफर की बात भी कही गई लेकिन यह किसी की समझ में नहीं आया कि चार विधायकों को खरीदकर बीजेपी करेगी क्या?
kejriwal government new excise policy controversy - Satya Hindi

अगर 2013 वाला माहौल होता तो मान लेते कि बीजेपी चार विधायकों से सरकार बना सकती थी जब बीजेपी के 32 विधायक थे और आम आदमी पार्टी के 28 और तब चार विधायकों से बीजेपी बहुमत के आंकड़े 36 तक पहुंच सकती थी। तब बीजेपी की तमाम कोशिशें बेकार हो गई थीं और आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के आठ विधायकों के समर्थन से सरकार बना ली थी। 

आज के हालात में अब अगर चार विधायक बीजेपी के पास आ भी जाते हैं तो कुल आंकड़ा 8 जमा 4 यानी यानी कुल एक दर्जन विधायक का ही हो पाएगा और आम आदमी पार्टी की मजबूत सरकार को तो कोई खतरा ही नहीं होगा। भला ऐसा फुस्स ऑपरेशन लोटस बीजेपी क्यों चलाएगी। जब आप को भी इस केलकुलेशन का आभास हुआ तो उसने कहा कि 4 नहीं, 40 विधायकों को खरीदा जा रहा था।

इस आरोप पर बीजेपी को घेरने के लिए ही दिल्ली में विधानसभा का सिर्फ एक दिन का स्पेशल सेशन 26 अगस्त को बुलाया गया।

kejriwal government new excise policy controversy - Satya Hindi

हालांकि एजेंडा जारी करते हुए कहा गया कि आम आदमी पार्टी की शिक्षा और स्वास्थ्य में सफलताओं का गुणगान करने के यह सेशन बुलाया गया है लेकिन इसकी कोई चर्चा नहीं हुई। केजरीवाल का भाषण हुआ और उन्होंने अपने भाषण में बीजेपी को ऑपरेशन लोटस पर घेरते हुए कह डाला कि हम विश्वास मत हासिल करेंगे। हम दिखाना चाहते हैं कि हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा और चुनौती भी दे डाली कि एक भी विधायक तोड़कर दिखा दो। इसलिए सेशन एक दिन और 29 अगस्त को भी बुला लिया गया। 

केजरीवाल ने विश्वास मत पेश किया लेकिन अचानक ही दुर्गेश पाठक ने अपने भाषण में उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना पर 1400 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा दिया। अब सभी ऑपरेशन लोटस को भी भूल गए और विश्वास मत को भी। क्या कभी ऐसा भी होता है कि विश्वास मत पेश किया जाए और वह चार दिन तक लटका रहे। उस पर कोई बात ही नहीं हो। क्या कभी ऐसा भी होता है कि विपक्ष को बाहर निकालने के बाद भी किसी सदन की कार्यवाही नहीं चल पाए लेकिन दिल्ली में ऐसा लगातार हुआ। 

दिल्ली से और खबरें
इधर, विपक्ष शराब घोटाले और शिक्षा घोटाले पर चर्चा की मांग करता और उधर स्पीकर के आसन पर विराजमान राखी बिड़ला कहतीं कि पूरा विपक्ष-मार्शल आउट। उसके बाद भी सदन नहीं चलता क्योंकि सत्तापक्ष के लोग उपराज्यपाल के खिलाफ सीबीआई की मांग को लेकर वेल में आते रहे और फिर सदन स्थगित होता रहा। यहां भी शराब घोटाले के सवालों को पीछे छोड़ने की ही कोशिश थी वरना न तो दिल्ली सरकार ने सीबीआई जांच का आदेश देना था और न राखी बिड़ला ने लेकिन आप के सदस्य इसी की मांग करते रहे।
इस स्क्रिप्ट को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी ने सीबीआई पर चढ़ाई कर दी कि ऑपरेशन लोटस की जांच की जाए। एक ख्याली पुलाव पका है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 40 विधायकों को खरीदने के लिए 20-20 करोड़ यानी कुल 800 करोड़ रखे गए हैं।

बीजेपी देश भर में अब तक 277 विधायक खरीद चुकी है तो हर विधायक की करोड़ों की कीमत के हिसाब से बीजेपी के पास इतना पैसा कहां से आया। केजरीवाल दूर की कौड़ी यह लाए हैं कि दही, छाछ, पनीर पर जो जीएसटी लगाया गया है, उसी पैसे से विधायक खरीदे जा रहे हैं यानी जीएसटी अब सरकार को नहीं बल्कि बीजेपी को मिल रही है। जीएसटी बढ़ाकर मोदी जी अपने ‘दोस्तों’ के कर्ज माफ कर रहे हैं।

इस सारी स्थिति को देखते हुए समझ में नहीं आता कि आखिर किसे कन्फयूज माना जाए-पब्लिक को कन्फयूज किया जा रहा है, आम आदमी पार्टी खुद कन्फयूज हो गई है या फिर बीजेपी को कन्फयूज करके सारे सवालों को टालने की कोशिश कर रही है। सच्चाई यह तो है ही कि आम आदमी पार्टी सवालों के घेरे में तो अवश्य उलझ गई है और उससे जवाब देते नहीं बन रहा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
दिलबर गोठी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें