सोशल मीडिया पर तो छोड़िए, टीवी चैनलों पर दिखाए गए एक वीडियो में दिखता है कि किसी चुनाव के लिए एक प्रत्याशी नामांकन भरने जा रहा है। उसमें प्रत्याशी के ज़िंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। इसी वीडियो को कुछ न्यूज़ चैनलों ने इस दावे के साथ ख़बर चला दी कि 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगाए गए। मामला तो यहाँ तक पहुँच गया कि उस मुखिया प्रत्याशी और कई अन्य लोगों पर राजद्रोह और लोक शांति में बाधा डालने सहित कई धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया। मुखिया प्रत्याशी सहित 10 लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया गया। मोहम्मद ज़ुबैर ने इस मामले में ट्विटर थ्रेड में पूरे घटनाक्रम को विस्तार से फ़ैक्ट चेक कर सचाई बताई है!
'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' नारा नहीं लगा था, ठोका राजद्रोह का मुक़दमा!
- असत्य
- |
- 25 Apr, 2022
नफ़रत समाज में किस हद तक और कहाँ-कहाँ घुस गई है? इस सवाल का जवाब शायद झारखंड में स्थानीय प्रशासन के चुनाव में एक प्रत्याशी के नामांकन भरने के दौरान एक वीडियो से मिल सकता है।
