देश के सबसे छोटे राज्यों में से एक गोवा की विधानसभा के लिए चुनाव 14 फ़रवरी यानी वेलेंटाइन डे को होना है लेकिन उसके पहले ही गोवा के तमाम दावेदार और विधायक नये नये दलों के साथ प्रपोज करके पाला बदल रहे हैं। गोवा में अब तक दस विधायक और मंत्री पार्टियाँ बदल चुके हैं। सबसे तगड़ा झटका बीजेपी को लगा है जहाँ उसके एक साथ एक मंत्री और दो विधायक कांग्रेस में चले गये।