loader

चुनाव आयोग 'आप' की मान्यता खत्म करेः पूर्व ब्यूरोक्रेट्स

गुजरात के 57 ब्यूरोक्रेट्स ने चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी (आप) की मान्यता खत्म करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में आयोग को पत्र लिखा है। राज्य के पूर्व ब्यूरोक्रेट्स ने यह पत्र ऐसे समय लिखा है जब आप प्रमुख केजरीवाल वहां अपना चुनाव अभियान चला रहे हैं। हालांकि इस पत्र के लिखे जाने के बारे में मीडिया को जानकारी कर्नाटक के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव एम. मदन गोपाल ने दी है।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि अपनी चुनावी संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य के अधिकारियों के इस्तेमाल की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कुछ अधिकारियों से संपर्क कर अपनी पार्टी के लिए मदद का आग्रह किया है। हम चुनाव आयोग से अनुरोध करते हैं कि चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 के आदेश 16 ए के तहत एक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के रूप में आप की मान्यता वापस ले लें क्योंकि आप प्रमुख का आचरण सही नहीं है। उन्होंने आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों का गंभीर उल्लंघन किया है।

ताजा ख़बरें
इंडिया टुडे के मुताबिक पत्र में आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने आगामी राज्य चुनावों में अपनी पार्टी की मदद के लिए पुलिसकर्मियों, होमगार्डों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, राज्य परिवहन के ड्राइवरों, कंडक्टरों और मतदान केंद्र अधिकारियों सहित लोक सेवकों से संपर्क किया। हम सिविल सेवकों का राजनीतिकरण करने के आप के ज़बरदस्त प्रयासों को पूरी तरह से नामंजूर करते हैं। हम दोहराते हैं कि सिविल सेवकों को गैर-पक्षपाती होना चाहिए और सरकार और लोगों की सेवा करनी चाहिए और संसद और कार्यपालिका द्वारा अपनाई गई नीतियों पर अमल करना चाहिए। 
पत्र में कहा गया है कि आप के लिए काम करने के लिए लोक सेवकों को कपटपूर्ण तरीके से प्रेरित करने में, केजरीवाल इस बात को भूल गए हैं कि सिविल सेवक आचार संहिता से बंधे हैं। जिसने उन्हें मना कर दिया, उस पर उन्हें सत्तारूढ़ दल का आदमी होने के लिए आरोपित कर दिया है। ऐसा लगता है कि आप इस सच्चाई को भूल गई है, वह यह है कि लोक सेवकों की राजनीतिक दलों के प्रति कोई निष्ठा नहीं होती है। उनकी जिम्मेदारी बड़े पैमाने पर जन कल्याण और सुरक्षा के लिए काम करना है।
इंडिया टुडे के मुताबिक 57 पूर्व ब्यूरोक्रेटस ने केजरीवाल की गुजरात के सरकारी ड्राइवरों से आप को वोट देने के लिए लोगों से अपील करने की बात पर भी आपत्ति जताई है। केजरीवाल फ्रीबीज के जरिए लोक सेवकों को ललचा रहे हैं जो आपत्तिजनक है। बता दें कि करीब बीस दिनों पहले केजरीवाल ने राजकोट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो घोषणाएं की थीं, उनको निशाना बनाया गया है।

इंडिया टुडे के मुताबिक पत्र में कहा गया है कि केजरीवाल ने जनता को गुमराह करने के लिए मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा, नए स्कूल, उनके घर की महिलाओं के बैंक खातों में "हजारों रुपये" ट्रांसफर करने और राज्य में आप के सत्ता में आने के एक महीने के भीतर उनकी अतिरिक्त मांगों को पूरा करने जैसे वादे किए गए हैं। केजरीवाल ने लोक सेवकों को उन सिद्धांतों और नैतिकता का उल्लंघन करने के लिए उकसाने की कोशिश की है। वे लोकसेवकों को आगामी चुनाव में आप के एजेंट के रूप में काम करने के लिए लालच दे रहे हैं। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 6 ए और धारा 123 के तहत आम आदमी पार्टी को प्रतिबंधित किया जाए।

गुजरात से और खबरें

पत्र में कहा गया है कि चुनाव प्रक्रिया को बेदाग और पूर्वाग्रह से मुक्त होना चाहिए। लेकिन केजरीवाल की अपील चुनावी लोकतंत्र को नष्ट करती है और सार्वजनिक सेवा को कमजोर करती है, जो भारत के प्रशासन और विविधता में एकता की रीढ़ है। हम आशा करते हैं कि सिविल सेवक केजरीवाल की बातों को नजरअंदाज करेंगे। पत्र में किसी अधिकारी या कर्मचारी संगठन का नाम नहीं दिया गया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें