नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में कल रविवार को धर्मपुरम अधीनम समूह के 21 साधु संत पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में दिखाई देंगे। मदुरै अधीनम के 293वें प्रधान पुजारी राजदंड सेंगोल प्रधानमंत्री मोदी को भेंट करेंगे। धर्मपुरम अधीनम के संत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष उपहार पेश करेंगे। आखिर धर्मपुरम अधीनम क्या है, कौन हैं ये लोग और तमिलनाडु की राजनीति में किस तरह विवाद में रहे हैं इसके लोग। बीजेपी-आरएसएस की गतिविधियां बता रही हैं कि बीजेपी धर्मपुरम अधीनम के जरिए तमिलनाडु के हिन्दुओं में अपनी जगह बनाना चाहती है। तमिलनाडु के हिन्दू अभी सत्तारूढ़ डीएमके, विपक्षी दल एआईए़डीएमके और कुछ हद तक डीएमके के सहयोगी कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं। भाजपा वहां कहीं नहीं है।
सेंगोलः धर्मपुरम अधीनम के साधु दिल्ली क्यों आ रहे हैं, क्या है राजनीति
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नया संसद भवन, सेंगोल विवाद की वजह से तमिलनाडु का धर्मपुरम अधीनम मठ भी चर्चा में आ गया है। इसके 21 साधु संत कल रविवार को उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ मौजूद होंगे। लेकिन इस मठ से जुड़े विवाद को भी जानिए और यह मठ बीजेपी-आरएसएस के नेताओं के इतना करीब कैसे आया। सत्य हिन्दी की विशेष रिपोर्टः

धर्मपुरम अधीनम मठ में बीजेपी और आरएसएस के नेता आशीर्वाद लेते हुए।