दिल्ली एयरपोर्ट को संचालित करने वाले ऑपरेटर डायल के सीईओ आज गुरुवार को संसदीय समिति के पैनल के सामने पेश नहीं हुए। इस पर संसदीय समिति ने कड़ी नाराजगी जताई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर मछली बाजार जैसे दृश्य बनने पर नागरिक उड्डयन के मामलों को देखने वाली संसदीय समिति ने डायल के सीईओ विदेह जैपुरियार को गुरुवार को तलब किया था। समिति के सारे सदस्य आज जुटे लेकिन डायल के सीईओ वहां नहीं पहुंचे। संसदीय समिति जब भी महत्वपूर्ण मामलों में किसी को तलब करती है तो उसे जवाबदेही के लिए आना होता है।
डायल के सीईओ बैठक में नहीं पहुंचे, संसदीय पैनल नाराज
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाली एजेंसी डायल के सीईओ आज गुरुवार को संसदीय पैनल के सामने पेश नहीं हुआ। इस पर समिति ने नाराजगी जताई है। जानिए और क्या हुआः
