दिल्ली एयरपोर्ट को संचालित करने वाले ऑपरेटर डायल के सीईओ आज गुरुवार को संसदीय समिति के पैनल के सामने पेश नहीं हुए। इस पर संसदीय समिति ने कड़ी नाराजगी जताई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर मछली बाजार जैसे दृश्य बनने पर नागरिक उड्डयन के मामलों को देखने वाली संसदीय समिति ने डायल के सीईओ विदेह जैपुरियार को गुरुवार को तलब किया था। समिति के सारे सदस्य आज जुटे लेकिन डायल के सीईओ वहां नहीं पहुंचे। संसदीय समिति जब भी महत्वपूर्ण मामलों में किसी को तलब करती है तो उसे जवाबदेही के लिए आना होता है।