पंजाब में प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच तीसरे दौर की बातचीत गुरुवार देर रात तक चली। वार्ता के बाद इसमें शामिल एक मंत्री ने कहा है कि बातचीत सकारात्मक रही है। अब इस पर अगले दौर की बातचीत रविवार को होगी। यानी इस बीच किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। किसानों ने शुक्रवार को ग्रामीण भारत बंद बुलाया है।