कोरोना वायरस पर सीरो सर्वे की रिपोर्ट चौंकाने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, मई महीने तक जब देश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या क़रीब 2 लाख थी तभी 64 लाख लोग संक्रमित हो चुके होंगे। सरकारी संस्था भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर ने 11 मई से 4 जून तक यह सीरो सर्वे कराया था। लेकिन इसकी रिपोर्ट अब इंडियन जर्नल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यस्क आबादी के 0.73 फ़ीसदी लोग कोरोना के संपर्क में आए होंगे। यह पहला सीरो सर्वे है जो पूरे देश में किया गया। इसके तहत 21 राज्यों में 28 हज़ार से लोगों के ख़ून के नमूने लिए गए।