यूक्रेन में फँसे 240 भारतीयों को लेकर तीसरी उड़ान आज सुबह बुडापेस्ट से दिल्ली पहुँची। सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 250 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया की दूसरी उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के कुछ घंटों बाद ही यह तीसरा विमान आया है। यात्रियों का स्वागत करने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बिल्कुल उसी अंदाज़ में विमान के अंदर पहुँचे जैसे एक दिन पहले पीयूष गोयल पहुँचे थे। दोनों मंत्रियों के स्वागत करने का तरीक़ा और संदेश भी बिल्कुल एक जैसा था।