उपराष्ट्रपति चुनाव में कुछ विपक्षी दलों की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने मंगलवार सुबह एक ट्वीट कर कहा कि ‘बिग ब्रदर’ हमेशा सारी बातचीत को देख और सुन रहा है, इस तरह का डर नए भारत में तमाम दलों के नेताओं के बीच बना हुआ है।
मार्गरेट अल्वा का तंज, कहा- ‘बिग ब्रदर’ सब देख और सुन रहा है
- देश
- |
- 26 Jul, 2022
बिग ब्रदर से मार्गरेट अल्वा का इशारा किस ओर है, यह समझना मुश्किल नहीं है।

उन्होंने कहा है कि सांसद और तमाम नेता कई फोन रखते हैं, बार-बार नंबर बदलते हैं और मिलने पर फुसफुसा कर बात करते हैं। मार्गरेट अल्वा ने कहा है कि डर लोकतंत्र को खत्म कर देता है।
इससे पहले मार्गरेट अल्वा ने कहा कि बीजेपी में कुछ दोस्तों से बात करने के बाद उनके मोबाइल की सभी कॉल को डायवर्ट कर दिया गया है। अल्वा ने सोमवार रात को कहा कि वह ना तो कॉल कर पा रही हैं और ना ही इन्हें रिसीव कर पा रही हैं।