ऑड-ईवन फ़ॉर्मूला यानी एक दिन वे गाड़ियाँ सड़कों पर निकलें जिनके नंबर प्लेट का अंतिम नंबर सम हो और दूसरे दिन वे गाड़ियाँ चलें जिनके नंबर प्लेट का अंतिम अंक विषम हो, दिल्ली में दूसरी बार लागू किया जा रहा है। पर इसके पहले दुनिया के कई अलग-अलग देशों में यह आजमाया जा चुका है और उनके नतीजे मिलेुजले रहे हैं। कुछ जगहों पर अनुमान से बेहतर नतीजे आए हैं और प्रदूषण का स्तर नीचे आ गया है तो कुछ जगहों पर ऐसा नहीं हुआ है।