ऑड-ईवन फ़ॉर्मूला यानी एक दिन वे गाड़ियाँ सड़कों पर निकलें जिनके नंबर प्लेट का अंतिम नंबर सम हो और दूसरे दिन वे गाड़ियाँ चलें जिनके नंबर प्लेट का अंतिम अंक विषम हो, दिल्ली में दूसरी बार लागू किया जा रहा है। पर इसके पहले दुनिया के कई अलग-अलग देशों में यह आजमाया जा चुका है और उनके नतीजे मिलेुजले रहे हैं। कुछ जगहों पर अनुमान से बेहतर नतीजे आए हैं और प्रदूषण का स्तर नीचे आ गया है तो कुछ जगहों पर ऐसा नहीं हुआ है।
दूसरे देशों में भी लग चुका है ऑड-ईवन फ़ॉर्मूला, क्या रहे हैं नतीजे?
- देश
- |
- |
- 4 Nov, 2019

दुनिया के कई अलग-अलग देशों में पहले भी ऑड-ईवन फ़ॉर्मूला आजमाया जा चुका है और उनके नतीजे मिलेुजले हैं।