पाँच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही विपक्षी दलों ने बीजेपी के ख़िलाफ़ महागठबंधन बनाने की क़वायद तेज़ कर दी है। इसके लिए दिल्ली में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एक अहम बैठक बुलाई है। बैठक में संसद के शीतकलीन सत्र के दौरान संसद में मोदी सरकार की घेराबंदी करने के साथ ही अगले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को पटकनी देने की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा। तमाम विपक्षी दलों के नेताओं के इस बैठक में शामिल होने की संभावना है।
मायावती के बिना ही विपक्ष महागठबंधन बनाने में जुटा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अगले आम चुनाव के मद्देनज़र तमाम विपक्षी दल महागठबंधन बनाने पर बात करने के लिए दिल्ली में एक बैठक में भाग ले रहे हैं। लेकिन सबकी निगाहें मायावती पर टिकी हैं।

कुशवाहा भी आएंगे
सबसे ख़ास बात यह है कि विपक्षी दलों की इस बैठक में मोदी सरकार में मंत्री और बिहार में बीजेपी के सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के भी शामिल हो रहे हैं। वे इस बैठक में विपक्षी दलों के साथ शिरकत करके मोदी सरकार पर बोला हमला बोलेंगे।