पेगासस सॉफ़्टवेअर के ज़रिए जिन लोगों की जासूसी की गई या जो लोग उसके निशाने पर थे, उनमें सीमा सुरक्षा बल, भारतीय सेना और खु़फ़िया एजेंसी रिसर्च एंड एनलिसिस विंग यानी रॉ के लोग भी हैं। यानी सुरक्षा से जुड़े इन अहम संगठनों के लोगों को भी पेगासस सॉफ़्टवेअर के निशाने पर रखा गया था।