अमित मालवीय जिस तरह की 'फ़ेक न्यूज़' को लेकर चर्चा में रहे हैं उस पर अब ट्विटर ने भी 'ठप्पा' लगा दिया है। पुलिस द्वारा किसानों की लाठी से पिटाई की जो तसवीर वायरल हुई थी उसको प्रोपेगेंडा बताने के अमित मालवीय के प्रयास की ट्विटर ने हवा निकाल दी। ट्विटर ने अमित मालवीय द्वारा किए गए ट्वीट के नीचे 'मैनिपुलेटेड मीडिया' लिखा है। 'मैनिपुलेटेड मीडिया' लिखने का मतलब है कि उस वीडियो से छेड़छाड़ किया गया है। अमित मालवीय उस बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख हैं जो ख़ुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है।
ट्विटर ने ही माना- अमित मालवीय ने फैलाया 'प्रोपेगेंडा'!
- देश
- |
- 9 Jan, 2021
अमित मालवीय जिस तरह की फ़ेक न्यूज़ फैलाने के लिए चर्चा में रहे हैं उस पर अब ट्विटर ने भी 'ठप्पा' लगा दिया है। पुलिस द्वारा किसानों की लाठी से पिटाई की जो तसवीर वायरल हुई थी उसको प्रोपेगेंडा बताने के अमित मालवीय के प्रयास की ट्विटर ने हवा निकाल दी।

दरअसल, अमित मालवीय का यह ट्वीट उस एक तसवीर से जुड़ा था जिसको राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था।