पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की पिटाई के बाद शुरू हुई हड़ताल बढ़ती ही जा रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर सोमवार को देश भर के लगभग 5 लाख डॉक्टर हड़ताल पर हैं। हड़ताल में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) से जुड़े 18,000 डॉक्टरों के साथ-साथ एम्स के डॉक्टर भी शामिल हो गए हैं।