कर्नाटक में बीजेपी की चुनावी लिस्ट को महासंग्राम मचा हुआ है। बीजेपी की लिस्ट सोमवार को आने वाली थी, नहीं आई। मंगलवार को वो लिस्ट नहीं आई। पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा, पूर्व मंत्री ईश्वरप्पा समेत कई नेता लिस्ट को लेकर असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। पिछले दो दिनों से हो रहे घटनाक्रम को लेकर बीजेपी चिन्ता में पड़ गई है। न उससे बगावत थम रही है और न वो कांग्रेस के मुद्दों का जवाब दे पा रही है। राज्य विधानसभा चुनाव 10 मई को है और 13 मई को नतीजे आएंगे।