कर्नाटक में बीजेपी की चुनावी लिस्ट को महासंग्राम मचा हुआ है। बीजेपी की लिस्ट सोमवार को आने वाली थी, नहीं आई। मंगलवार को वो लिस्ट नहीं आई। पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा, पूर्व मंत्री ईश्वरप्पा समेत कई नेता लिस्ट को लेकर असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। पिछले दो दिनों से हो रहे घटनाक्रम को लेकर बीजेपी चिन्ता में पड़ गई है। न उससे बगावत थम रही है और न वो कांग्रेस के मुद्दों का जवाब दे पा रही है। राज्य विधानसभा चुनाव 10 मई को है और 13 मई को नतीजे आएंगे।
कर्नाटक बीजेपी लिस्ट में झमेला, येदियुरप्पा, ईश्वरप्पा समेत कई नाराज
- कर्नाटक
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक बीजेपी की लिस्ट मंगलवार को भी आते-आते रह गई। पूर्व सीएम और पार्टी नेता बीएस येदियुरप्पा जो दिल्ली में डेरा डाले हुए थे, खाली हाथ बंगलोर लौटे। ईश्रप्पा ने आज मंगलवार को घोषणा की कि वे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। समझा जाता है कि उन्होंने अपने बेटों के लिए टिकट मांगे थे, जो पार्टी ने देना नामंजूर कर दिया है। येदियुरप्पा भी अपने समर्थकों को टिकट नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं। .
