कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा विनायक दामोदर सावरकर के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के अंदर सियासी घमासान जोरों पर है। बीजेपी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट ने तो राहुल गांधी पर हमला बोला ही है, महा विकास आघाडी में शामिल शिवसेना का उद्धव गुट भी राहुल गांधी के बयान से असहमति जता चुका है। 

उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत तो यहां तक कह चुके हैं कि राहुल गांधी के बयान के बाद महा विकास आघाडी में दरार भी पड़ सकती है। 

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी से स्पष्ट रूप से मना किया था कि वह यात्रा के दौरान सावरकर की दया याचिकाओं के मुद्दे को ना उठाएं। अखबार के मुताबिक, कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को यह सलाह दी थी और इसके पीछे एक बड़ी वजह यह थी कि ऐसी किसी टिप्पणी को लेकर उद्धव ठाकरे गुट की विपरीत प्रतिक्रिया सामने आएगी और ऐसा ही हुआ।