कांग्रेस ने कहा है कि आज़ाद अब गु़लाम हो गए हैं। पार्टी ने कहा है कि दो दिनों से आ रहे गुलाम नबी आज़ाद के बयानों से ऐसा लगता है। आज़ाद पिछले दो दिनों से राहुल और कांग्रेस पर हमलावर हैं। उन्होंने बुधवार को कहा था कि राहुल गांधी प्रमुख कारण थे जिनकी वजह से उन्होंने और कई अन्य ने कांग्रेस को छोड़ा। उन्होंने यह भी दावा किया था कि पार्टी में रहने के लिए ‘रीढ़विहीन’ होने की ज़रूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब भी 'रिमोट कंट्रोल' से चल रही है और अनुभवहीन चापलूसों की नई मंडली इसका कामकाज संभाल रही है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ भी की।