एनसीपी के मुखिया शरद पवार और शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे दल के प्रमुख उद्धव ठाकरे कांग्रेस के द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। बताना होगा कि कांग्रेस कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। यह यात्रा केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक के बाद आंध्र प्रदेश पहुंच गई है और अगले महीने महाराष्ट्र पहुंचेगी। तब इस यात्रा में उद्धव ठाकरे और शरद पवार भी शामिल होंगे।
यात्रा ने पिछले हफ्ते 1000 किमी. पूरे कर लिए थे और यह यात्रा कुल 3570 किमी. की है।
एकजुटता: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे उद्धव और पवार
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
महा विकास आघाडी में शामिल तीनों दलों के नेता भारत जोड़ो यात्रा में साथ-साथ चलेंगे तो निश्चित रूप से विपक्षी एकता को बल मिलेगा।

महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिला था और उन्हें भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। जिसे इन नेताओं ने स्वीकार कर लिया।