मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जल्द से जल्द विधानसभा सत्र बुलाने की माँग को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र के घर पर चार घंटे से अधिक समय तक विरोध प्रदर्शन किया था।
इसके साथ ही इस दूसरे प्रस्ताव में गहलोत सरकार ने 31 जुलाई से विधानसभा सत्र के लिए तारीख़ बताई और कोरोना वायरस और दूसरे बिल पर चर्चा का एजेंडा बताया। हालाँकि, प्रस्ताव में फ़्लोर टेस्ट का कोई ज़िक्र नहीं था। इसके बावजूद राज्यपाल ने इस दूसरे प्रस्ताव को अन्य कारणों का हवाला देकर खारिज कर दिया।