एआईसीसी मुख्यालय में गुरुवार को राजस्थान पर करीब चार घंटे तक चली बैठक के बाद सभी नेताओं ने राजस्थान से जुड़े मामले पर फैसले लेने का अधिकार पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया है। सचिन पायलट का आने वाले दिनों में राजस्थान की राजनीति में क्या रोल होगा यह फैसला अब हाईकमान करेगा। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने को कहा है। साथ ही कहा है कि अब किसी भी तरह के मतभेद की बात सामने नहीं आने चाहिए। बयानबाजी करने वालों पर कार्रवाई होगी। बैठक में मौजूद नेताओं ने उन्हें एकजुट होकर आगामी राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ने का भरोसा दिलाया है।
राजस्थान की राजनीति में पायलट के रोल का फैसला अब हाईकमान करेगा
- राजस्थान
- |
- 29 Mar, 2025
एआईसीसी मुख्यालय में राजस्थान पर हुई बैठक के बाद सभी नेताओं ने फैसले लेने का अधिकार पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया है।

बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल