आरएसएस के निशाने पर सिर्फ मुसलमान नहीं, संविधान और आरक्षण भी
पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता डॉ उदित राज अपने इस लेख में कहते हैं हरिद्वार धर्म संसद के जरिए सिर्फ मुसलमानों पर ही निशाना नहीं साधा गया, आरएसएस के निशाने पर भारतीय संविधान भी है। उनकी नजर अनुसूचित जाति-जनजातियों को मिलने वाले आरक्षण पर भी है। और भी बहुत कुछ कहा है डॉ उदित राज ने।