झारखंडः ऑपरेशन लोटस पूरा होने से पहले दिलचस्प घटनाएं, सरमा का पलटवार
झारखंड सरकार गिराने की कोशिशों के आरोप से घिरे असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अब उस कांग्रेस विधायक पर पलटवार किया है, जिसने उनके खिलाफ झारखंड में एफआईआर गिराई थी और जिसमें सनसनीखेज आरोप लगाए थे। जानिए कि अब उस विधायक के बारे में सीएम क्या कह रहे हैं और क्या सबूत दे रहे हैं।