ई.के. पलानीस्वामी (ईपीएस) और ओ. पन्नीरसेलवम (ओपीएस) के गुटों के बीच झड़प होने के बाद एआईएडीएमके ने राजस्व विभाग के दफ्तर पर ताला लगा दिया है। बता दें कि सोमवार को एआईएडीएमके की जनरल काउंसिल की बैठक से पहले ही ईपीएस और ओपीएस के गुटों के बीच जबरदस्त झड़प हुई और इस वजह से चेन्नई का राजनीतिक माहौल बेहद गर्म हो गया है।
ईपीएस और ओपीएस के गुटों में झड़प, एआईएडीएमके दफ्तर पर लगा ताला
- तमिलनाडु
- |
- 11 Jul, 2022

ईपीएस गुट के द्वारा लिए गए फैसलों के बाद दोनों गुटों के नेता आपस में भिड़ गए हैं और इससे चेन्नई का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।

ईपीएस और ओपीएस के गुटों के बीच हुई झड़प के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
एआईएडीएमके की जनरल काउंसिल की बैठक में ईपीएस को अंतरिम महासचिव चुने जाने के बाद ओपीएस के समर्थकों ने ईपीएस का पुतला फूंका और पार्टी मुख्यालय पर धावा बोल दिया। ईपीएस गुट ने आरोप लगाया है कि शिकायत किए जाने के बाद भी पुलिस ने सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई।


























