इसराइल-ईरान के बीच बढ़ता युद्ध और ट्रंप के टैरिफ़ वार की गूंज के बीच G7 समिट में वैश्विक नेता क्या रुख अपनाएंगे? जानिए इस अहम बैठक से क्या उम्मीदें हैं और किन मसलों पर बनेगा अंतरराष्ट्रीय सहमति या टकराव।
ट्रंप की टैरिफ़ नीतियों के कारण जी7 देशों अमेरिका, कनाडा, जापान, जर्मनी, फ्रांस, इटली, और यूनाइटेड किंगडम के बीच व्यापार तनाव एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। अन्य जी7 नेता ट्रंप से मुलाक़ात कर व्यापार युद्ध को कम करने और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे।