अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था में अपेक्षाकृत मजबूती देखी जा रही है। जानें कैसे चीन इस आर्थिक दबाव का मुकाबला कर रहा है।
चीन की कमजोरी घरेलू मांग में है। आयात में मामूली वृद्धि, खुदरा बिक्री में नरमी, आवास संकट और नौकरी की असुरक्षा से लोग खर्च करने से हिचक रहे हैं। फिर भी, चीन का विनिर्माण क्षेत्र मजबूत है। 2000 में वैश्विक विनिर्माण में उसकी हिस्सेदारी 6% थी, जो 2024 में 33% हो गई और 2030 तक 45% होने का अनुमान है।