अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार देर रात एक बड़ा ऐलान करते हुए कनाडा से आयात होने वाले सभी सामानों पर 35% टैरिफ़ लगाने की घोषणा की। यह टैरिफ़ 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। इसके साथ ही, उन्होंने अन्य व्यापारिक साझेदार देशों पर 15% से 20% तक टैरिफ़ लगाने की योजना का भी खुलासा किया। इस क़दम को ट्रंप प्रशासन की व्यापार नीति में एक नया और आक्रामक मोड़ माना जा रहा है, जिसका मक़सद अमेरिकी अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को मज़बूत करना है।
ट्रंप ने कनाडा पर 35% टैरिफ़ लगाया, अन्य देशों पर 20% तक शुल्क की योजना
- अर्थतंत्र
- |
- 11 Jul, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े व्यापार साझीदार कनाडा पर भारी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की है। जानिए, ट्रंप के टैरिफ़ योजना क्या और इसका क्या असर पड़ेगा।

कनाडा पर भारी टैरिफ़ क्यों?
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को संबोधित एक पत्र में इस टैरिफ़ की घोषणा की। उन्होंने कनाडा पर फेंटेनल की तस्करी को रोकने में विफल रहने और ग़लत व्यापारिक तौर-तरीक़े अपनाने का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा, 'कनाडा ने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरे में डाला है और फेंटेनल जैसी ख़तरनाक ड्रग्स को रोकने में सहयोग नहीं किया।' उन्होंने यह भी दावा किया कि कनाडा की ग़ैर-टैरिफ़ व्यापारिक बाधाएँ अमेरिका के व्यापार घाटे को बढ़ा रही हैं।