अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार देर रात एक बड़ा ऐलान करते हुए कनाडा से आयात होने वाले सभी सामानों पर 35% टैरिफ़ लगाने की घोषणा की। यह टैरिफ़ 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। इसके साथ ही, उन्होंने अन्य व्यापारिक साझेदार देशों पर 15% से 20% तक टैरिफ़ लगाने की योजना का भी खुलासा किया। इस क़दम को ट्रंप प्रशासन की व्यापार नीति में एक नया और आक्रामक मोड़ माना जा रहा है, जिसका मक़सद अमेरिकी अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को मज़बूत करना है।