अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूस के व्यापारिक साझेदारों पर 500% टैरिफ़ लगाने की धमकी के बीच भारत का जून में रूसी तेल आयात 11 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। यह ख़बर तब आई है जब अमेरिकी सीनेट में एक नया बिल भारत जैसे देशों के लिए चिंता का सबब बन रहा है, जो रूस से सस्ता तेल खरीदकर अपनी ऊर्जा ज़रूरतें पूरी कर रहे हैं। क्या भारत की यह रणनीति ट्रंप के टैरिफ़ तूफ़ान का सामना कर पाएगी या देश को महंगे तेल और आर्थिक दबाव का सामना करना पड़ेगा?