भारत और यूनाइटेड किंगडम ने एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते यानी एफ़टीए पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार और दोस्ती और मजबूत होगी। इस समझौते के तहत भारत ब्रिटिश सामानों पर औसत टैरिफ को 15% से घटाकर 3% करेगा, जबकि यूके भारतीय निर्यात पर 99% टैरिफ लाइनों पर शुल्क ख़त्म करेगा। इस समझौते को भारत का अब तक का सबसे व्यापक व्यापार समझौता माना जा रहा है। यह दोनों देशों के लिए व्यापार, निवेश और रोजगार सृजन में नई संभावनाएं खोलेगा। लेकिन सवाल यह है कि इस समझौते से भारत और यूके में से कौन अधिक फायदा उठाएगा?