बिहार में विधान सभा चुनाव से ठीक पहले सघन मतदाता सर्वे के चुनाव आयोग के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम फ़ैसले से विपक्ष को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन मतदाता सूची से बड़ी संख्य में लोगों के बाहर होने का ख़तरा अभी ख़त्म नहीं हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक और बात सामने आई। क्या गहन मतदाता सर्वेक्षण के बहाने असम की तरह एनआरसी यानी राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर बनाने की कोशिश कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ कहा कि एनआरसी बनाने का काम गृह मंत्रालय का है, चुनाव आयोग इसमें दखल नहीं दे।