कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ चल रहे किसान आंदोलन में अब तक कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं। ताज़ा घटना में हरियाणा के रोहतक के रहने वाले 42 साल के एक किसान ने मंगलवार रात को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पिछले दो महीने में आत्महत्या की ये पांचवीं घटना है। इस किसान का नाम जय भगवान राणा था। भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि आंदोलन के दौरान अब तक 100 से ज़्यादा किसानों की मौत हो चुकी है।
एक और किसान ने की आत्महत्या, लोगों में सरकार के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा
- दिल्ली
- |
- 21 Jan, 2021
कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ चल रहे किसान आंदोलन में अब तक कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं।

दिल्ली में इन दिनों रात के वक़्त पाला गिर रहा है और तापमान 2-3 डिग्री तक पहुंच रहा है। सवाल ये है कि किसान आख़िर कब तक खुले आसमान के नीचे बैठे रहेंगे और इस मसले का हल कब निकलेगा। किसानों के साथ छोटे बच्चे और महिलाएं भी हैं।