जिस तरह से अभी कोरोना संक्रमण का मामला ख़त्म भी नहीं हुआ है, चीन सहित कुछ देशों में इसकी संभावित लहर की आशंका है और उस बीच अब एक और ज़्यादा घातक महामारी को लेकर आगाह किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ के प्रमुख, टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने एक चेतावनी दी है कि दुनिया को अगली महामारी के लिए तैयार हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि वह कोरोना महामारी से भी अधिक घातक हो सकती है।
डब्ल्यूएचओ ने एक और महामारी की चेतावनी दी, ज़्यादा घातक होगी!
- स्वास्थ्य
- |
- 24 May, 2023
क्या दुनिया में कोरोना से भी ज़्यादा ख़तरनाक महामारी आ सकती है? आख़िर डब्ल्यूएचओ ने क्यों कहा है कि हमें इसके लिए तैयार रहना होगा?

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा, 'वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में कोविड का अंत वैश्विक स्वास्थ्य ख़तरे के रूप में कोविड का अंत नहीं है।' उन्होंने कहा, 'एक अन्य प्रकार के वैरिएंट के उभरने का ख़तरा है जो बीमारी और मौत के मामलों में उछाल का कारण बनेगा, और एक और बीमारी का ख़तरा भी है जो अधिक घातक हो सकता है।'