देश में मेडिकल सुविधाओं का हाल क्या है? किस क़दर जानलेवा लापरवाही की जाती है, इसका ताज़ा उदाहरण है देश में वेटिंलेटर से जुड़ी एक खबर। ऐसे समय में जब कि कोरोना के संकट से देश में दहशत है, क्या आप इस बात पर यकीन कर सकते हैं कि 20 से 30 हज़ार वेन्टीलेटर बेकार पड़े हुए हैं?