राम लला की नई मूर्ति की पहली फोटो सार्वजनिक होने के बाद राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने शनिवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, "...जहां नई मूर्ति है, वहां प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान किया जा रहा है... मूर्ति के शरीर को फिलहाल कपड़ों से ढक दिया गया है... जो मूर्ति है खुली आँखों से प्रकट होना सही नहीं है... प्राण प्रतिष्ठा से पहले आँखें नहीं खुलेंगी... अगर ऐसी फोटो सामने आ रही है तो इसकी जाँच होनी चाहिए कि यह किसने किया है।''
अयोध्या अपडेटः रामलला मूर्ति की तस्वीर लीक होने पर मुख्य पुजारी की कड़ी आपत्ति
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ रहा है। लेकिन मंदिर के मुख्य पुजारी ने राम लला की तस्वीर वायरल होने पर आपत्ति जताई। जानिए राम मंदिर को लेकर और क्या तैयारियां चल रही हैं।

अयोध्या में सुरक्षा बढ़ा दी गई है