ओबीसी राजनीति को लेकर एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर देशव्यापी जाति जनगणना कराने की मांग की है। कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी ने भी आज कर्नाटक की रैली में पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार में दम है तो वो जाति जनगणा का डेटा सार्वजनिक करे। इन दोनों बयानों का मतलब एक ही है कि कांग्रेस अब खुलकर जाति जनगणना के पक्ष में खड़ी हो गई है। मंडल राजनीति के बहाने ओबीसी राजनीति ने कांग्रेस को यूपी-बिहार में हाशिए पर पहुंचा दिया, अब उसी के सहारे कांग्रेस और बाकी विपक्षी दल सत्तारूढ़ बीजेपी को चुनौती देना चाहते हैं। बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने पहले से ही जाति जनगणना शुरू करा दी है। लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी इस मुद्दे पर बैकफुट पर है। वो जाति जनगणना नहीं चाहती है। विपक्ष ने उसकी इस कमजोर नस को पकड़ लिया है।
कांग्रेस ने जाति जनगणना पर दबाव क्यों बढ़ाया, क्या है 120 सीटों का खेल
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने आज जाति जनगणना के मुद्दे पर मोदी सरकार पर दबाव बढ़ा दिया। जाति जनगणना का मुद्दा विपक्षी दल सोची समझी रणनीति के तहत उठा रहे हैं। कांग्रेस पहली बार इतना मुखर हुई है। आखिर क्या है इसके पीछे सारी राजनीति, जानिए इस रिपोर्ट सेः

जाति जनगणना के नए पैरोकारः खड़ेग और राहुल।