भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने अपनी एक बड़ी स्टडी के बाद यह दावा किया है कि कोविड-19 वैक्सीन और युवकों में अचानक होने वाली मौत के बीच कोई संबंध नहीं है। यह नतीजा और दावा देश में 40 वर्ष से कम आयु के लोगों में दिल का दौरा पड़ने से बढ़ती मौतों के बीच आया है।


हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और गायिका शेफाली जरीवाल की मौत और उससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद इस तरह की चर्चा ने ज्यादा जोर पकड़ा। हालांकि एम्स और आईसीएमआर की रिपोर्ट आने से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बार-बार स्पष्ट किया था कि कोविड-19 वैक्सीन और युवकों में हार्ट अटैक के बीच कोई संबंध नहीं है। अब इस बड़ी स्टडी में लाइफ स्टाइल और पहले से मौजूद स्वास्थ्य समस्याओं को इन मौतों के प्रमुख कारणों के रूप में पहचाना गया है।