भारत में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 58,097 नए मामले सामने आए हैं जो बीते दिन से 55 फीसद ज्यादा हैं। बीते दिन संक्रमण के 37,379 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 534 लोगों की मौत भी हुई है। 28 दिसंबर को कोरोना के लगभग 9000 नए मामले आए थे। इस हिसाब से अगर देखें तो बीते 9 दिनों में ये 6 गुना बढ़ गए हैं। उधर, ओमिक्रॉन के संक्रमण के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2135 हो गया है। इसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 653 जबकि दिल्ली में 464 केस हैं।