एक धार्मिक जुलूस के दौरान शनिवार रात हिंसा में घायल दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर (एसआई) मेधालाल मीणा ने कहा कि जहांगीरपुरी में एक मस्जिद के बाहर दोनों समुदायों के बीच विवाद होने पर पुलिस ने शुरू में दोनों समुदायों को अलग कर दिया था। हनुमान जयंती के जुलूस को एक तरफ और मुसलमानों को दूसरी तरफ ले जाया गया। लेकिन कुछ देर बाद वे आमने-सामने आ गए और पुलिसकर्मी बीच में ही फंस गए। हिंसा में एक नागरिक और 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए। मीणा के हाथ में गोली लगी थी।


हालांकि, सब-इंस्पेक्टर ने कहा कि वह नहीं जानते कि हमलावर कौन थे। उन्होंने यह भी नहीं देखा कि लड़ाई किसने शुरू की।