प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ हों। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह विधि आयोग को पत्र लिखकर ‘एक देश-एक चुनाव’ के समर्थन में तर्क दे चुके हैं। वर्ष 2003 में लालकृष्ण आडवाणी ने भी कहा था कि सरकार लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने के मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है। उस समय भी केंद्र में बीजेपी की ही सरकार थी।

‘एक देश-एक चुनाव’ से पहले इस देश को साफ़ और स्वच्छ चुनाव प्रक्रिया की ज़रूरत है जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।






















