ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत को उम्मीद थी कि अमेरिका पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कड़ा रुख़ अपनाएगा लेकिन हुआ उल्टा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान को एक ही पलड़े पर तौल दिया। वे दोनों को ही संयम बरतने की नसीहत देने लगे और फिर दावा किया कि युद्धविराम तब हुआ जब उन्होंने ट्रेड बंद करने की धमकी दी थी। लेकिन इस बीच पाकिस्तान में ट्रंप परिवार के आर्थिक हितों का भी मामला सामने आया है जिसने इशारा किया है कि पाकिस्तान के प्रति ट्रंप की नरमी यूँ ही नहीं थी।