महाराष्ट्र के बाद केरल ने भी रेलवे की ओर से ट्रेनें भेजे जाने के तरीक़े को लेकर आपत्ति जताई है। केरल सरकार ने कहा है कि रेलवे द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के ट्रेनें भेजे जाने के कारण कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ चल रहा उसका कार्यक्रम गड़बड़ा सकता है। ट्रेनों के मुद्दे पर केंद्र सरकार की पश्चिम बंगाल से भी तनातनी हो चुकी है।
रेलवे केरल में कोरोना का 'सुपर स्प्रेडर' बनना चाहता है: राज्य सरकार
- केरल
- |
- 27 May, 2020
केरल सरकार के वित्त मंत्री थामस इसाक ने आरोप लगाया है कि रेलवे केरल में कोरोना का 'सुपर स्प्रेडर' बनना चाहता है।

केरल सरकार के वित्त मंत्री थामस इसाक ने आरोप लगाया है कि रेलवे केरल में कोरोना का 'सुपर स्प्रेडर' यानी इसे ख़ूब फैलाने वाला बनना चाहता है।