महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट में बड़े उलटफेर की संभावना है। खबर है कि बागी एकनाथ शिंदे गुट के कम से कम 20 विधायकों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं। ये वो बागी विधायक हैं जो शिंदे गुट के बीजेपी में विलय के खिलाफ हैं। इन्हीं विधायकों ने उद्धव से संपर्क किया है और लौटने की इच्छा जताई है। अभी उद्धव खेमे से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है। लेकिन बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस मुंबई में बीजेपी के चुनिन्दा नेताओं के साथ अहम बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में यह तय होगा कि बीजेपी आगे बढ़ेगी या पीछे हटेगी। समय बीतने के साथ शिंदे गुट कमजोर होता जा रहा है।