इजराइल-हमास युद्धविराम के दौरान भी फिलिस्तीनियों का कत्ल-ए-आम
गजा में कहने को युद्धविराम है लेकिन इसके बावजूद इजराइली फौज वहां फिलिस्तीनी नागरिकों को मार रही है, उन्हें जबरन बंधक बना रही है। हमास से समझौते के बदले उसने जितने फिलिस्तीनी नागरिक अपने जेल से छोड़े हैं, उससे ज्यादा गिरफ्तार कर लिए गए हैं।