Cvoter सर्वेः छत्तीसगढ़ में बघेल, तेलंगाना में केसीआर का जलवा, भाजपा कहां?
सी वोटर और एबीपी चैनल ने पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम से संबंधित अपना संयुक्त ओपिनियन पोल शनिवार रात जारी कर दिया। इस सर्वे में दोनों एजेंसियों ने 63000 मतदाताओं से बात करने का दावा किया है। यह महज सर्वे है। इसके आधार पर किसी भी राजनीतिक दल की जीत-हार का अंदाजा साफ-साफ नहीं लगाया जा सकता। 3 दिसंबर को जब पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आएंगे, तभी साफ तस्वीर आएगी।