उमा भारती के दबाव में सरकार ने हटाई शराब की दुकान?
बीजेपी नेता उमा भारती का शराब विरोधी आंदोलन जोर पकड़ रहा है। उन्होंने कुछ दिनों पहले भोपाल में शराब की जिस दुकान पर पत्थर मारकर शराब की बोतलें तोड़ी थीं, उस दुकान को शिवराज सिंह चौहान सरकार ने हटा दिया है। जिस इलाके में शराब का यह ठेका था, वहां की महिलाएं जश्न मना रही हैं।